मुंह में छाले हों तो आप कुछ आसान से उपाय कर सकते हैं, घर में मौजूद चीजों से तैयार ये नुस्खे छालों को ठीक करने में बहुत काम आते हैं ।
New Delhi, Jun 04 : मुंह में छाले, जिसे मुंह आना भी कहा जाता है, एक बड़ी परेशानी बन जाता है । ऐसे में ना कुछ खाया जाता है ना ही पिया जाता है । अकसर इसके पीछे पेट की गर्मी को वजह माना जाता है, बहुत ज्यादा गरम, मसालेदार खाने से मुंह में छालों की प्रॅब्लम हो सकती है । समस्या आम है, लेकिन इसके इलाज में लापरवाही के चलते हम इसे बेवजह सहते रहते हैं । घर में मौजूद कुछ घरेलु उपाय आपको इस समस्या में आराम दे सकते हैं । आगे पढ़े और जानें राहत पहुंचाने वाले उप उपायों के बारे में ।
गाय का घी
मुंह के छालों पर आप घी भी लगा सकते हैं । गाय का घी छालों में लगाने से दर्द में आराम मिलता है और फायदा होता है । आप आम घी भी छालों पर लगा सकते हैं । घी को उंगली में लेकर पूरे मुंह में लगाएं । कुछ देर ऐसे ही रहने दें, ज्यादा चिकनाई महसूस हो तो गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें । आपको छालों के दर्द से राहत मिलेगी । घी में मौजूद तत्व मुंह में ठंडक पैदा करते हैं ।
नारियल
नारियल का पानी ठंडा होता है, इसका तेल, पानी और दूध सब छालों को ठीक करने में काम आता है । मुंह में छाले होने पर तिजना हो नारियल पानी पीएं । नारियल के दूध को मंह में लेकर कुल्ला करें । बच्चों के मुंह में हुए छालों पर नारियल तेल लगाना फायदेमंद होता है ।
शहद का करें प्रयोग – छालों पर शहद के इस्तेमाल से ये जल्दी ठीक होने लगते हैं । मुंह में छालों की जगह पर शहद लगाएं । छोटे बच्चों को भी आप शहद लगा सकते हो लेकिन 1 साल से कम उम्र बच्चों के लिए शहद मना है ।
छाछ – दही का करें सेवन
छाले पेट की गर्मी की वजह से हो जाते हैं । ऐसे में आप ठंडी छाछ पीएं , इसमें लैक्टिक एसिड होता है जो मुंह के छालों में जीवाणुओं के विकास को होने से रोकता है । छाछ पीने से मुंह के छाले काफी हद तक ठीक हो जाते हैं । छाछ की ही तरह आप दही का सेवन भी कर सकते हैं । अगर बच्चे दही लेने में ना नुकुर करें तो उन्हें दही में शहद मिलाकर शेक की तरह पिला दें । आराम जरूर मिलेगा ।
हल्दी और शहद
गुणकारी हल्दी और शहद मिलाकर छालों पर धीरे – धीरे लगाने से फायदा होता है। हल्दी में जलनरोधी और बैक्टीरिया को दूर करने के फायदे होते हैं । ये किसी भी जख्म को भर सकते हैं, इन्हें छालों पर सीधे अप्लाई करें। हल्दी की कड़वाहट को शहद कम करता है और उसके औषधीय गुणों को और बढ़ाता है । ये छालों पर असरदार है और शानदार घरेलु उपाय है ।