सभ्य समाज वाले हमारे देश में अगर लोगों को बार-बार सभ्यता का पाठ पढ़ाना पड़े तो जरा सोचिए क्या हम वाकई सभ्य हैं । ये सवाल उठा है तेजस एक्सप्रेस से आ रहीं खबरों के बाद । आगे पढ़ें ।
New Delhi, Oct 22: देश का गौरव है तेजस एक्सप्रेस । दिल्ली से लखनऊ के बीच चल रही ये पहली भारतीय प्राइवेट ट्रेन है, जिसमें यात्रियों को हाई क्लास सुविधाएं प्रोवाइड की जा रही हैं । वर्ल्ड क्लास बताई जा रही इस ट्रेन में एयर ट्रैवल की तरह एयर होस्टेस भी शामिल की गई हैं, जिन्हें ट्रेन होस्टेस कहा जा रहा है । ये महिला स्टाफ तेजस में चढ़ने वाले यात्रियों से काफी खफा है । वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे, और शायद खुद पर भी शर्म करने लगें ।
ट्रेन होस्टेस के साथ ऐसी हरकत
बताया जा रहा है कि तेजस एक्सप्रेस में मौजूद महिला स्टाफ, यानी कि ट्रेन होस्टेस के साथ यात्री तरीके से पेश नहीं आ रहे हैं । मीडिया में आई खबरों के मुताबिक यात्री इन ट्रेन होस्टेस के काम में दखल देते हैं, उनकी तस्वीरें खींचते हैं । काम के दौरान जैसे वेलकम ड्रिंक सर्व करना, या खाना सर्व करने के दौरान उनकी सेल्फी खींच लेते हैं । जिसके लिए उनसे परमीशन भी नहीं ली जाती ।
मोबाइल नंबर तक मां रहे हैं यात्री
आपको सुनकर हैरानी होगी कि कई यात्री एक कदम आगे बढ़ते हुए होस्टेस का मोबाइल नंबर तक मांगने से नहीं हिचक रहे हैं । अब बताएं इसे बेशर्मी नहीं तो क्या कहेंगे । महिला स्टाफ जो कि यात्रियों की सहूलियत के लिए अपना काम कर रही हैं, उन्हें फूड आइटम सर्व करने के लिए तैनात हैं उनके साथ ऐसी हरकतें, बेहूदा नहीं तो और क्या हैं ।
रेलवे प्रशासन सख्त
तेज एक्सप्रेस में महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी की ऐसी खबरों पर रेलवे प्रशासन भी अब सख्त हो गया है । बताया जा रहा है कि मामले में अब प्रशासन फीडबैक ले रहा है । महिला स्टाफ से रेलवे प्रशासन को बहुत ही बुरा पीफडबैक मिला है । रेलवे की ओर से अब यात्रियों को सभ्यता का पाठ ट्रेन में ही पढ़ाया जाएगा । यात्रियों के लिए ट्रेन में बाक़ायदा अनाउन्समेंट करवाए जाएंगे कि ‘यात्रियों से अनुरोध है कि महिला स्टाफ़ से सभ्यता से पेश आएं’। इसके साथ ही सीट पर लगे कॉल बटन को बार-बार ना दबाने, होस्टेस की सेल्फी या वीडियो नहीं बनाने का आग्रह किया जाएगा । सफर के दौरान ट्रेन में आईआरसीटीसी टीम के 5 अधिकारी यात्रियों पर नजर रखेंगे । इतना ही नहीं कुछ दिन में रेलवे शरारती यात्रियों के ख़िलाफ़ दंड का प्रावधान भी लाने जा रहा है ।