नई दिल्ली.भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में के तीसरे दिन श्रीलंका ने 3 विकेट खोकर 244 रन बना लिए हैं। एंजेलो मैथ्यूज (109) और दिनेश चांडीमल (82) क्रीज पर हैं। इससे पहले रविवार को मैच दूसरा दिन एकबार फिर भारत के नाम रहा। इस दौरान मेजबान टीम ने अपनी पहली इनिंग 7 विकेट पर 536 रन बनाकर डिक्लेयर की। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने पहली इनिंग में 3 विकेट पर 131 रन बना लिए थे।
मैथ्यूज ने लगाई सेन्चुरी
– श्रीलंका के लिए दो विकेट गिरने के बाद खेलने उतरे एंजेलो मैथ्यूज ने शानदार बैटिंग करते हुए टेस्ट करियर की 8वीं सेन्चुरी लगाई।
– मैथ्यूज ने अपने 100 रन 231 बॉल पर पूरे किए। जिसमें उन्होंने 12 चौके और 2 सिक्स भी लगाए।
– उन्होंने कप्तान चांडीमल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 405 बॉल पर 150 रन की पार्टनरशिप की।
सेन्चुरी से पहले मिले तीन जीवनदान
– सेन्चुरी लगाने से पहले एंजेलो मैथ्यूज को मैच में तीन जीवनदान भी मिले। इस दौरान कोहली, साहा और रोहित ने उनका कैच छोड़ा।
– एंजेलो को 81.1 ओवर में 99 रन के स्कोर पर भी एक लाइफलाइन मिली थी। जब इशांत शर्मा की बॉल पर रोहित शर्मा ने स्लिप में उनका हाथ में आया आसान कैच छोड़ दिया था।
– इससे पहले जब 9.3 ओवर में विराट ने उनका कैच छोड़ा था तब वे 6 रन पर खेल रहे थे। वहीं जब साहा ने उनका कैच छोड़ा था तब वे 93 रन पर खेल रहे थे।
चांडीमल ने लगाई फिफ्टी
– श्रीलंका की ओर से मैच के तीसरे दिन कप्तान चांडीमल ने टेस्ट करियर की 16वीं फिफ्टी लगाई।
– चांडीमल ने अपने 50 रन 145 बॉल पर पूरे किए। मैच के दूसरे दिन वे 25 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे।
ऐसा रहा था दूसरे दिन का खेल
– मैच के दूसरे दिन भारत ने 4 विकेट पर 371 रन से आगे खेलना शुरू किया था। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने डबल सेन्चुरी तो रोहित ने फिफ्टी पूरी की।
– भारत की ओर से पहली इनिंग में विराट ने 243, मुरली विजय ने 155 और रोहित शर्मा ने 65 रन बनाए।
– पहली इनिंग में श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 14 रन पर उसके दो बैट्समैन आउट हो गए। 75 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा।
– दूसरे दिन स्टम्प्स तक श्रीलंका ने 131/3 रन बना लिए थे, वहीं एंजेलो मैथ्यूज (57) और दिनेश चांडीमल (25) क्रीज पर थे।
यूं आउट हुए श्रीलंकाई बैट्समैन
– पहली इनिंग में बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और पहली ही बॉल पर एक विकेट गिर गया।
– मो. शमी ने दिमुथ करुणारत्ने को रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया।
– थोड़ी देर बाद ही 5.1 ओवर में दूसरा विकेट भी गिर गया। जब इशांत शर्मा ने धनंजय डिसिल्वा को lbw कर दिया।
– तीसरा विकेट दिलरुवान परेरा (42) का रहा, जब 18.4 ओवर में रवींद्र जडेजा ने उन्हें lbw कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 75 रन था।
पॉल्यूशन को लेकर श्रीलंका ने कई बार रुकवाया मैच
– मैच के दूसरे दिन भारत की पहली इनिंग के दौरान श्रीलंकाई प्लेयर्स ने पॉल्यूशन की वजह से कई बार सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की और मैच को कई बार रुकवाया।
– श्रीलंकाई प्लेयर्स जहां मास्क लगाकर खेल रहे थे, वहीं इंडियन बैट्समैन, अंपायर्स और बाकी लोग बिना मास्क के मौजूद थे।
– बार-बार मैच रोके जाने से नाराज विराट ने इनिंग डिक्लेयर कर दी। मैच के पहले दिन स्टम्प्स तक भारत ने 4 विकेट पर 371 रन बनाए थे।
ऐसा रही थी भारत की पहली इनिंग
– टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी और 78 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे।
– इसके बाद तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली और मुरली विजय के बीच 283 रन की पार्टनरशिप की।
– पांचवें विकेट के लिए विराट और रोहित ने मिलकर 135 रन जोड़े। भारत के आखिरी तीन विकेट 36 रन के अंदर गिरे।
– श्रीलंका की ओर से पहली इनिंग में लक्षण संदाकन ने 4 तो वहीं लाहिरू गमागे ने 2 और दिलरुवान परेरा ने 1 विकेट लिया।