जडेजा की वजह से पत्नी संग मुसीबत में फंस गये थे क्रिकेटर्स, रोहित शर्मा जड्डू को मारना चाहते थे मुक्का

Rohit Jadeja

रोहित शर्मा के अनुसार ये सब रविन्द्र जडेजा की वजह से हुआ था, क्योंकि वो अजीब-अजीब आवाजें निकाल रहे थे। जिससे चीता उनकी ओर आ गया था।

New Delhi, Jun 06 : ज्यादातर भारतीय क्रिकेटर्स के बीच आपस में अच्छी दोस्ती है, वो अक्सर ऑन द फील्ड एंड ऑफ द फील्ड हंसी मजाक करते रहते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसे वाकये हो जाते हैं, जो क्रिकेटर्स को एक-दूसरे पर गुस्सा करने को मजबूर कर देते हैं। जी हां, एक ऐसा ही वाकया रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने एक शो में बताया, जब उन्हें रविन्द्र जडेजा पर गुस्सा आया था। हिटमैन तो जडेजा से इतने गुस्सा हो गये थे कि उनका मन उन्हें पंच मारने का कर रहा था।

अफ्रीका टूर से जुड़ा है मामला
आपको बता दें कि ये मामला दक्षिण अफ्रीका टूर से जुड़ा हुआ है, इसी साल के शुरुआत में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से सीरीज खेलने वहां पहुंची थी। Rohit Rahaneरहाणे ने बताया कि जंगल सफारी से जुड़ी कई बातें मुझे याद है, हमने वहां खूब मस्ती की थी, लेकिन एक किस्सा ऐसा भी है, जिसे याद करके हमें बिल्कुल भी मजा नहीं आता ।

पत्नी के साथ घूमने निकले
रहाणे ने बताया कि सफारी के दौरान वो चीता वॉकिंग के लिये निकले, उन्हें लगा कि चीता वॉकिंग का मतलब ऐसी जगह होगी, Rahane Wifeजहां कई चीता घूमते हुए दिख जाएंगे, लेकिन वो सचमुच के जंगल में थे, उन्हें पता नहीं था, कि उनके आसपास क्या चल रहा है। रहाणे के साथ उनकी पत्नी राधिका, रोहित और उनकी पत्नी रितिका और रविन्द्र जडेजा भी थे। सब जब जंगल में पहुंच गये, तो सचमुच का चीता वहां आ गया।

जडेजा की वजह से हुआ
रोहित शर्मा के अनुसार ये सब रविन्द्र जडेजा की वजह से हुआ था, क्योंकि वो अजीब-अजीब आवाजें निकाल रहे थे। जिससे चीता उनकी ओर आ गया था। Chitaहिटमैन ने तब जडेजा को मना भी किया था, कि तुम ये क्या कर रहे हो ? हम जंगल में हैं, अगर चीता ने हमें देख लिया, तो हमें यहीं खा जाएंगे, रोहित के अनुसार ये उनकी जिंदगी का बेस्ट एक्सपीरियंस था।

मुक्का मारने का मन कर रहा था
रोहित ने आगे बोलते हुए कहा कि जैसे ही जड्डू ने आवाजें निकालना शुरु किया, हमें देखने के लिये चीता पीछे घूम गया। Rohit Jadeja1बस मैं ही जानता हूं कि उस समय मेरे दिमाग में क्या चल रहा था, मैंने गुस्से में रविन्द्र जडेजा की ओर देखा, तब मेरा मन भी किया, कि उन्हें मुक्का मार दूं, लेकिन फिर मैंने सोचा, कि यहां शांत रहना ज्यादा जरुरी है।